India vs West Indies: Virat Kohli says Test Championship will boost test cricket | वनइंडिया हिंदी

2019-08-22 51


With the two-match test series against the West Indies, India will begin their campaign in the World Test Championship on August 22. The team sweated it out in nets on August 21 ahead of their first test match against West Indies in Antigua. The players were seen vigorously training for the test match. While addressing the media, Indian skipper Virat Kohli said that the test championship and the format that brings with it would take the standard of test cricket higher.

भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशीप में अपना आगाज भी करेगी, विश्व चैंपियन शीप का आगाज एशेज सीरीज के साथ ही हो गई थी, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बहुत उत्साहीत नजर आ रहे है, टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से इस बारे में बात की और कहा खेल अभी और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है. टेस्ट चैंपियनशिप सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है।

#IndiavsWestIndies #1stTestMatch #ViratKohli #TestChampionship